BHEL Bhopal
Apprentice Recruitment 2021
Total Vacancies – 300
अंतिम तिथि : 22 Feb 2021
BHEL Bhopal Apprentice Recruitment 2021- ITI PATHSHALA |
Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL), Bhopal
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटॆड (BHEL) वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्रों की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए 180 से अधिक उत्पाद बनाने वाली भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी में से एक हैं जो उत्पादों, सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, परीक्षण, कमीशन और सर्विसिंग का कार्य कर रही हैं।
BHEL-BHOPAL मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों से सत्र 2021-22 के लिए Trade Apprenticeship (एक वर्षीय) शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु आवेदन मांगे गए हैं |
BHEL-Bhopal Apprentice Recruitment 2021 for ITI
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटॆड (BHEL) भोपाल द्वारा एक वर्ष के Apprentice हेतु मध्य प्रदेश के मूल निवासी द्वारा आवेदन मांगे गए हैं | रिक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है :
ITI पास हेतु रिक्तियों का विवरण :
- Electrician – 80 Posts
- Fitter – 80 Posts
- Machinist – 30 Posts
- Welder – 20 Posts
- Turner – 20 Posts
- Copa – 30 Posts
- Draftsman Mechanic – 05 Posts
- Electronic Mechanic – 05 Posts
- Motor Mechanic Vehicle – 05 Posts
- Machinist Grinder – 05 Posts
- Mason – 05 Posts
- Painter – 05 Posts
- Carpenter – 05 Posts
- Plumber – 05 Posts
BHEL Bhopal Apprentice Recruitment 2021 By ITI Pathshala |
शैक्षिक योग्यता :
- उक्त चार्ट के अनुसार |
- किसी अन्य जगह से अपरेंटिस नहीं होना चाहिए |
- भोपाल के निवासी ही केवल आवेदन कर सकते हैं |
- BHEL-Bhopal के कर्मचारियों के बच्चे यदि मध्य प्रदेश के बाहर से आई. टी. आई, की है, वो भी आवेदन कर सकते हैं तथा उनके लिए न्यूनतम अंकों की भी बाध्यता नही है |
- ऐसे आवेदक जिन्होंने आई टी आई की परीक्षा मार्च 2018 के पूर्व उत्तीर्ण की हैं वे eligible नहीं हैं | BHEL भोपाल के कर्मचारियों के पुत्र/पुत्री/पति/पत्नी हेतु 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट होगी |
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिक से अधिक 27 वर्ष होना चाहिए (गणना हेतु दिनांक 31.03.2021)|
- आयु सीमा में छूट आरक्षण नियम के अनुसार मान्य होगा |
Stipend :
- 7000 रूपये प्रति माह |
Read Also
- DRDO-DRDL Apprentice Recruitment 2021 for ITI
- BEL Job Recruitment 2021 : ITI Technician
- Indian Railway / BLW Apprentice 2021 : For ITI/NON-ITI
- ITI क्या है (About ITI) और इसमें प्रवेश कैसे लेते है |
- ITI Trade Fitter के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- ITI Trade Machinist के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- CTI / CITS क्या है | कौन कर सकता है | कैसे कर सकते है | पूरी जानकारी |
Apply कैसे करें :
- सर्वप्रथम www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करके पंजीकरण संख्या प्राप्त करना होगा (यदि अपरेंटिस पोर्टल का पंजीकरण संख्या है तो दुबारा करने की जरुरत नही ) |
- उक्त रजिस्ट्रेशन के पश्चात BHEL-Bhopal की वेबसाइट www.bhelbpl.co.in पर “ITI Trade Apprenticeship 2021-22” के अंतर्गत पर ऑनलाइन अप्लाई करें |
- ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात Acknowledgement Slip के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्वप्रमाणित कर डाक द्वारा दिनांक 01.03.2021 तक “पोस्ट बॉक्स नंबर 35, पोस्टऑफिस पिपलानी, बीएचइएल भोपाल, पिन कोड-462022 (मध्य प्रदेश)” पर भेजें |
- लिफाफे के ऊपर “आईटीआई (ट्रेड) अपरेंटिस 2021-22 के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए |
चयन परिणाम :
चयन परिणाम हेतु अधिकारिक वेबसाइट www.bhelbpl.co.in या वेबसाइट www.bhelbpl.co.in/bplweb_new/careers/index.html देखते रहें | BHEL अपरेंटिस के उपरांत जॉब पर रखने हेतु बाध्य नहीं है |
Notification PDF :
अधिकारिक सूचना हेतु BHEL-BHOPAL की वेबसाइट www.bhelbpl.co.in देखें तथा notification के pdf हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |
Apply Online : Click Here 👈
Website : Click Here 👈
परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Books :
- Electronic Mechanic हेतु : Click Here 👈
- Electronic Mechanic Question Bank हेतु : Click Here 👈
- Fitter हेतु : Click Here 👈
- Machinist हेतु : Click Here 👈
- Welder हेतु : Click Here 👈
- Mechanical हेतु : Click Here 👈
🔨*****************🔨
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |