Indian Railway Apprentice 2021
Total 374 Vacancies
अंतिम तिथि : 15 Feb 2021
BLW भारतीय रेल का उत्पादन कारखाना है जो बनारस में स्थित है | BLW के द्वारा केवल भारतीय रेल को ही सेवा नही प्रदान किया जाता है बल्कि BLW अन्य देशों जैसे श्रीलंका , नेपाल, बांग्लादेश , माली, वियतनाम और अंगोला आदि को लोकोमोटिव एक्सपोर्ट करता है और साथ ही साथ भारत देश के विभिन्न पोर्ट्स, बड़े पॉवर प्लांट, स्टील प्लांट व निजी रेलवे हेतु भी विभिन्न पार्ट्स बनाता है |
भारतीय रेल के बनारस रेल इंजन कारखाना से अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु ITI-300 एवं Non ITI – 74 सीट के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त करने हेतु आवेदन मांगे गए हैं |
Indian Railway / Banaras Locomotive Works, Varanasi (BLW) Apprentice Recruitment 2021
भारतीय रेल के बनारस रेल इंजन कारखाना से अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु ITI-300 एवं Non ITI – 74 सीट के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त करने हेतु आवेदन मांगे गए हैं | रिक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है :
ITI रिक्तियों का विवरण :
Indian Railway / BLW Apprentice 2021 : For ITI/NON-ITI |
Non-ITI रिक्तियों का विवरण :
Indian Railway / BLW Apprentice 2021 : For ITI |
शैक्षिक योग्यता :
- किसी अन्य जगह से अपरेंटशिप नहीं होनी चाहिए |
- Non-ITI हेतु योग्यता मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल / समकक्ष परीक्षा में 50% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण (15.01.2021 से पूर्व) |
- ITI सीटों हेतु योग्यता मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल / समकक्ष परीक्षा में 50% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा सम्बंधित ट्रेड में ITI ( NCVT / SCVT both are eligible ) उत्तीर्ण 15.01.2021 से पूर्व |
आयु सीमा :
- कम से कम 15 वर्ष व अधिक से अधिक 22 वर्ष होना चाहिए |
- आयु सीमा में छूट आरक्षण नियम के अनुसार मान्य होगा |
Read Also
- DRDO / IRDE Apprentice Recruitment 2021
- ITI क्या है (About ITI) और इसमें प्रवेश कैसे लेते है |
- ITI Trade Fitter के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- ITI Trade Machinist के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- CTI / CITS क्या है | कौन कर सकता है | कैसे कर सकते है | पूरी जानकारी |
Apply कैसे करें :
- ट्रेड अपरेंटिस को पहले www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करके पंजीकरण संख्या प्राप्त करना होगा (यदि अपरेंटिस पोर्टल का पंजीकरण संख्या है तो दुबारा करने की जरुरत नही ) |
- एक व्यक्ति केवल एक फॉर्म भर सकता है |
- आवेदन शुल्क 100 रूपये होंगे |
- www.blw.indianrailways.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिये या www.blwactapprentice.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
- पात्र अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिकुलेशन परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट के द्वारा |
Notification PDF :
अधिकारिक सूचना हेतु BLW की वेबसाइट देखें तथा notification के pdf हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |
Click for Railway BLW Apprentice Recruitment 2021: Notification PDF |
अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट https://blw.indianrailways.gov.in को देखे |
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |