RRB Recruitment 2018 : रेलवे भर्ती 2018 : 1120 vacancy : SI in RPF

RRB Recruitment 2018 (1120 vacancy)

रेलवे भर्ती 2018 (1120 पद)

Sub-Inspector (SI) in RPF


इंडियन रेलवे ने Sub-Inspectors (SI) at level 6 of 7th CPC Pay matrix  के लिए आवेदन माँगा है,
ये पोस्टिंग Railway Protection Force (RPF) में रेलवे के विभिन्न जोन्स के लिए होगी  |

आवेदन केवल Railway की अधिकृत वेबसाइट से ऑनलाइन ही किये जायेंगे  |


परीक्षा प्रकार : Online


ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि
01 June 2018
आवेदन की अंतिम तिथि
30 June 2018
ऑनलाइन फीस जमा की अंतिम तिथि
02 July 2018
ऑफलाइन फीस जमा की अंतिम तिथि
05 July 2018
आवेदन शुल्क
Coming soon….

कुल रिक्तियों का विवरण :

                                                पुरुष – 819
                                                महिला – 301
ग्रेड पे :
             Level 6 of 7th CPC pay Matrix with initial pay of Rs. 35,400/- plus other allowances


रेलवे भर्ती में परीक्षा प्रक्रिया –
इसके लिए ऑनलाइन Computer Based Test (CBT) प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो संभावित सितम्बर औरअक्टूबर
2018 में कराई जाएगी |

  • प्रथम चरण – ऑनलाइन परीक्षा
  • द्वितीय चरण (प्रथम परीक्षा पास करने के उपरांत) – Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT) और Document Verification

योग्यता मापदंड-

स्नातक (जिन्होंने स्नातक पूर्ण कर लिया हो )
न्यूनतम आयु : 20 वर्ष      | अधिकतम आयु : 25 वर्ष
शारीरिक मापदण्ड :
जाति वर्ग
पुरुष हेतु
महिला हेतु
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग
165 cms
157 cms
अनुसूचित व अनुसूचित जन जाति
160 cms
152 cms


अधिक जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर जा कर देखें और आवेदन करें |

आवेदन हेतु क्लिक करें

लिंक 1 जून से एक्टिव होगा


KQr8CQOWg5myIkVspnjnzZqv XbGte0JKOnXLE


Source : Social Network

* वेबसाइट पर दी गई जानकरी को स्वयं जरुर सत्यापित कर लें, यह सिर्फ Informational Purpose से दिया गया है जिससे की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी
मिल सके | अन्य जानकारी हेतु कमेंट बॉक्स में लिखें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *