ऑनलाइन जुगाडुओं की खोज
By URISE in Uttar Pradesh
जीतें टेबलेट व मोबाइल
ऑनलाइन प्रतियोगिता
यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाने वाला state-level-competition है जिसके द्वारा जुगाडुओं की ख़ोज की जा रही है | इसका मुख्य उद्देश्य टेक्निकल बैकग्राउंड के छात्रों द्वारा किये गए आविष्कार को प्रोत्साहित करना है | ऐसे जुगाड़ जो रोजमर्रा की समस्या का समाधान करते हैं या जिंदगी को आसान करते हैं | उत्तर प्रदेश के ऐसे 50 जुगाडुओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा |
प्रतियोगिता का नाम eYouthscape Uttar Pradesh रखा गया है |
प्रतिभागी को उत्तर प्रदेश के किसी भी ITI/Polytechnic का छात्र होना चाहिये |
प्रतिभागी के पास अपना खुद का जुगाड़ होना चाहिए |
प्रतियोगिता में भाग कैसे लें :
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://urise.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर eyouthscape पर क्लिक करेंगे |
- पेज पर स्थित Click Here to Apply पर क्लिक करके प्रतिभाग करेंगे |
- प्रतिभागी को 4 स्टेज से होकर गुजरना होगा , समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन होगी |
- Stage 1 – Nominations
- इसमें प्रतिभागी को Click Here to Apply पर क्लिक करके प्रतिभाग लेना होगा | यहाँ से वह खुद या फिर अपने साथ किसी और को nominate करेंगे | (Date 5th Feb to 15 Feb 2021)
- Stage 2 – Video Submission
- इसमें प्रतिभागी को अपने आविष्कार के working model का विडियो बनाकर भेजना होगा | (Date 25th Feb to 06 March 2021)
- Stage 3 – Due Diligence
- इसमें field visit द्वारा मॉडल को समझा जायेगा | (Date 13th March to 22 March 2021)
- Stage 4 – Jury Round
- इस आखिरी चरण में Jury द्वारा विजेता का चुनाव व घोषणा होगा | (Date 23rd March to 30 March 2021)
पुरस्कार :
परिणाम दिनांक 31st March 2021 को वेबसाइट https://urise.up.gov.in पर घोषित किया जायेगा |
Top 10 Winners – TABLET
Next 40 Winners – Smartphone
उपरोक्त सभी को पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा साथ ही साथ विजेताओं को Placement व Govt Schemes के साथ जोड़ा जायेगा |
***
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |