Defence Research & Development Laboratory (TBRL Chandigarh) – DRDO
Apprentice Recruitment 2021
Total Vacancies – 79
अंतिम तिथि : 17 May 2021
DRDO की ही शाखा कंपनी Terminal Ballistics Research Laboratory (TBRL) चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में 1 वर्ष के अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन मांगे गए हैं जिसका अंतिम तिथि 17 May 2021 है | आवेदन ऑनलाइन किये जायेंगे |
![]() |
DRDO Apprentice 2021 for 79 Posts |
Terminal Ballistics Research Laboratory (TBRL) चंडीगढ़ में स्थित एक महत्वपूर्ण DRDO लैब है और यह विभिन्न उच्च विस्फोटक, ब्लास्ट, गोला-बारूद, बम, मिसाइल आदि बनाता है तथा उसका परिक्षण भी करता है | इसके साथ -साथ विभिन्न सुरक्षात्मक प्रणाली जैसे शरीर का कवच, वाहन कवंच और छोटे हाथ गोला बारूद के खिलाफ हेलमेट का मूल्यांकन भी करता है |
DRDO की ही कंपनी TBRL में Apprenticeship हेतु आवेदन मांगे गए हैं |
DRDO / TRBL Apprentice Recruitment 2021 for ITI
Terminal Ballistics Research Laboratory (TBRL) चंडीगढ़ द्वारा एक वर्ष के Apprentice हेतु आवेदन मांगे गए हैं | रिक्तियों का विवरण हेतु व्यवसाय निम्न प्रकार है :
ITI पास हेतु रिक्तियों का विवरण :
- Fitter – कुल 14 पद |
- Turner – कुल 04 पद |
- Machinist – कुल 06 पद |
- Carpenter – कुल 03 पद |
- Electronic Mechanic – कुल 09 पद |
- Mechanic Motor Vehicle – कुल 03 पद |
- Welder – कुल 07 पद |
- Electrician – कुल 10 पद |
- Computer & Peripherals Hardware Repair & Maintenance Mechanic – कुल 02 पद |
- COPA – कुल 05 पद |
- Digital Photographer – कुल 06 पद |
- Secretarial Assistant – कुल 08 पद |
- .Stenographer (Hindi) – कुल 01 पद |
- Stenographer(English) – कुल 01 पद |
शैक्षिक योग्यता :
- NCVT या SCVT से ITI पास |
- किसी अन्य जगह से अपरेंटिस नहीं होना चाहिए |
आयु सीमा :
- आयु 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए |
- आयु सीमा में छूट आरक्षण नियम के अनुसार मान्य होगा |
Read Also
- ITI क्या है (About ITI) और इसमें प्रवेश कैसे लेते है |
- ITI Trade Fitter के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- ITI Trade Machinist के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- CTI / CITS क्या है | कौन कर सकता है | कैसे कर सकते है | पूरी जानकारी |
- ITI के पुराने प्रश्न पत्र | ITI Question Paper pdf |
Method of Selection :
- डायरेक्ट Merit basis |
Apply कैसे करें :
- सर्वप्रथम www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करके पंजीकरण संख्या प्राप्त करना होगा (यदि अपरेंटिस पोर्टल का पंजीकरण संख्या है तो दुबारा करने की जरुरत नही ) |
- उसके उपरांत www.apprenticeshipindia.org पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन करके व समस्त अन्य अभिलेखों को स्कैन करके admintbrl@tbrl.drdo.in पर Email करना होगा | Email का Subject ” APPLICATION FOR ITI APPRENTICESHIP TRAINING AT TRBL 2021-2022” रखना होगा |
- जो अभिलेख स्कैन करके एक pdf बना कर भेजने हैं – 10th Certificate, ITI Certificate & Marksheet, Caste Certificate, ID Proof, etc.
- उक्त कार्य दिनांक 17.05.2021 सायं 5:00 बजे तक पूर्ण कर लेना है |
- चयन होने पर अवश्य दस्तावेज : Candidates को मेडिकल सर्टिफिकेट, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र ( SSC, ITI, Caste, Pwd, Aadhar Card), बैंक पासबुक की छायाप्रति व फोटो |
चयन परिणाम :
परिणाम एस एम एस या ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा |
Notification PDF :
अधिकारिक सूचना हेतु TRBL / DRDO की वेबसाइट https://www.drdo.gov.in देखें |
Website : Click Here 👈
परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Books :
- Electronic Mechanic हेतु : Click Here 👈
- Electronic Mechanic Question Bank हेतु : Click Here 👈
- Fitter हेतु : Click Here 👈
- Machinist हेतु : Click Here 👈
- Welder हेतु : Click Here 👈
- Mechanical हेतु : Click Here 👈
🔨*****************🔨
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Subscribe YouTube Channel : YouTube Subscribe
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material, ITI Old Question Paper, ITI Practical Paper व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |
ITI Jobs Campus