What is ITI Course ?
ITI Course क्या है ? ITI course के बारे में जानें
ITI Eligibility, Admission, Jobs & Scope
यहाँ आप आई टी आई ( ITI ) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | जैसे कि आई टी आई ( ITI ) क्या होता है , आई टी आई ( ITI ) में प्रवेश हेतु क्या पढ़ाई करनी होती है (Eligibility) , ITI में प्रवेश कैसे लेते हैं, ITI का क्या महत्व है, ITI की पढाई कैसी होती है तथा आई टी आई पूर्ण करने के उपरांत क्या Scope होता है व आई टी आई करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिलती है | ये समस्त जानकारी कम शब्दों में देने का प्रयास किया गया है |
What is ITI Course ( ITI क्या है ):
– – – – X
Industrial Training Institute (ITI) Directorate General of Training (DGT) तथा Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के अंतर्गत आने वाले ऐसे प्रशिक्षण संस्थान हैं जो विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण (Training) प्रदान करके कुशल कारीगर तैयार करते है | The Scheme is the most important in the field of Vocational Training, has been shaping craftsmen to meet the existing as well as future manpower need.
ITI के द्वारा Craftsmen Training Scheme (CTS) के अंतर्गत certificate प्रदान किया जाता है | इसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले कोर्स 6 month से 2 year तक के होते हैं |
“
आओ सब मिलकर करें यह प्रण ,
कुशल हो देश का युवा और जन-जन |
”
ITI कोर्स का निर्माण उन लोगों को ध्यान में रख कर किया गया है जो जल्दी कम उम्र में नौकरी करना चाहते हैं | ITI के द्वारा कारखानों में कार्य करने हेतु कुशल कारीगर तैयार किये जाते हैं या तो वे इस तरह से प्रशिक्षित होते हैं कि वह स्वयं का कार्य प्रारंभ कर सकता है और वह अन्य लोगों के जीविका का भी साधन बन सकता है |
आई टी आई के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स / व्यवसाय से कुशलता प्राप्त कर सकते हैं जिनके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे प्रदान की गई है | ITI में विभिन्न ट्रेड्स को इस प्रकार बनाया गया है कि वह उस विशेष कौशल में पारंगत हो जाए और कार्य को सुगमता पूर्वक कर सके | जिसका अर्थ है कि यदि छात्र किसी विशेष कार्य जैसे कि इलेक्ट्रिकल या वेल्डिंग में रूचि रखता है तो वह सिर्फ उस व्यवसाय से ITI करके कार्य प्रारंभ कर सकता है , उसको अन्य व्यवसाय के बारे में पढाई करने की कोई जरुरत नही पड़ती |
ITI का महत्व इस लिए भी बढ़ जाता है क्यूंकि आई टी आई में प्रायोगिक कार्य ज्यादा कराया जाता है, Theory केवल विषय के पूर्ण समझ के लिए बताया जाता है |
ITI Trades / Courses ( आई टी आई के व्यवसाय )
– – – – X
आई टी आई के अंतर्गत 130 से भी अधिक ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | DGT द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |हर एक व्यवसाय का अपना ही महत्व है और अपने क्षेत्र में कुशलता प्रदान करता है | इनमे से कुछ Popular (प्रचलित) व्यवसाय इस प्रकार हैं:
- Fitter
- Machinist
- Turner
- MECHANIC REFRIGERATION AND AIR CONDITIONING
- WELDER
- Mechanic Motor Vehicle
- Draughtsman Mechanical
- Draughtsman (Civil)
- Painter (General)
- Surveyor
- Electrician
- Wireman
- Electrician Power Distribution
- Information & Communication Technology System Maintenance
- Dress Making
- Fashion Design and Technology
Top 10 ITI courses / Trades ( ITI Pathshala) |
ITI Trades / व्यवसाय का चयन कैसे करें
– – – – X
ITI के व्यवसाय का चयन पूर्ण रूप से छात्र के रूचि पर आधारित होता है , कोई भी ट्रेड अच्छा या बुरा नहीं होता है | हाँ ये हो सकता है किसी व्यवसाय में रोजगार के ज्यादा अवसर हो और कुछ में कम | लेकिन अगर आप के अन्दर रूचि है तो आप किसी भी व्यवसाय में अच्छा कार्य कर सकते हैं |
फिर भी आप लोगों के सुगमता के लिए कुछ प्रमुख ITI के ट्रेड्स का चयन ऊपर दिखाया गया है | उसके अनुसार आप वयवसाय का चयन कर सकते हैं |
**
ITI Fees / आई टी आई का फीस
– – – – X
ITI का फीस इस बात पर निर्भर करता है कि आप ITI सरकारी संस्थान से कर रहे हैं या प्राइवेट | सामान्यत: सरकारी संस्थानों का फीस बहुत ही कम होता होता है ( लगभग 1 से 2 हजार पूरे वर्ष का ) | फीस इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस राज्य से ITI कर रहे हैं और आपका Category क्या है |
प्राइवेट ITI के फीस उस ITI पर निर्भर करता है , जो आप ITI में संपर्क करके पता कर सकते हैं |
ITI Admission and Eligibility ( आई टी आई में प्रवेश और पात्रता )
– – – – X
ITI में प्रवेश का विभिन्न राज्य सरकारें अपने स्तर से DGT की गाइडलाइन्स के अनुसार कराती है | अभी तक आई टी आई में प्रवेश हेतु मेरिट का आधार रखा जाता है | इस हेतु फॉर्म माह मई-जून में भरे जाते है तथा प्रवेश हेतु counselling माह जुलाई में पूर्ण कराया जात है | राजकीय तथा प्राइवेट आई टी आई में प्रवेश का नियम समान होता है और फॉर्म भी एक ही भरा जाता है जिसमे प्रवेश हेतु अपना Trade Choice and ITI भरना होता है |
ITI हेतु Eligibility Criteria विभिन्न Trades के लिए भिन्न भिन्न होता है | सामान्यत: 8th Pass, 10th Pass और 12th Pass छात्र ITI हेतु आवेदन कर सकते है | विभिन्न ITI के course, eligibility और Duration नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है |
ITI Admission Process ( ITI में प्रवेश की प्रक्रिया )
– – – – X
ITI में प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर ऑनलाइन फॉर्म के द्वारा किया जाता है | ITI का Form मुख्यत: मई या जून के महीने में आता है तथा प्रवेश की प्रक्रिया माह जुलाई व अगस्त में होता है | ITI में प्रवेश की Counselling कई चरणों (साधारणत: 4 चरण Counselling) में रिक्त सीटों के अनुसार होता है | अत: प्रवेश से वांछित होने से बचने के लिए अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट जरुर देखते रहें | कुछ राज्य के ITI से सम्बंधित website नीचे दिए गए है जिसपर क्लिक करके आप प्रवेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- Uttar Pradesh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Bihar ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Madhya Pradesh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Chhattisgarh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Haryana ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Maharashtra ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Uttar Pradesh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Bihar ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Madhya Pradesh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Chhattisgarh ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Haryana ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
- Maharashtra ITI Admission Website के लिए क्लिक करें
**
ITI प्रशिक्षण के लाभ व ITI Jobs
– – – – X
- आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों हेतु सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे- रेलवे, आर्मी, नेवी , एयर फोर्स, पी0डब्लू0डी0 , सिंचाई विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर होते हैं |
- अर्द्ध सरकारी / निगम / परिषद यथा बी0एच0ई0एल, यू0पी0पी0सी0एल0, रक्षा फैक्टरी, एच0एम0टी , एच0ए0एल0, सेल , गेल ,ओ0एन0जी0सी0 , एन0टी0पी0सी0 आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर |
- आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों को प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों जैसे- टाटा मोटर्स , मारुती सुजुकी, हुंडई, एस्कॉर्ट्स , रिलायंस , आदित्य बिरला , होण्डा, एस्सार ,एल0 एण्ड टी0 , आई0टी0सी0 , महिंद्रा,जिंदाल , विप्रो, इनफ़ोसिस , वीडियोकॉन आदि में रोजगार के अवसर।
- आई0टी0आई0 का प्रशिक्षण स्वरोजगार में सहायक ।
- आई0टी0आई0 प्रशिक्षित व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना के अर्न्तगत बिना गारन्टी के ऋण उपलब्ध ।
ITI प्रशिक्षण के लाभ व ITI Jobs |
Courses for ITI Pass Outs (ITI पास होने के बाद किये जाने वाले कोर्स )
– – – – X
- आई0टी0आई0 प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षार्थी विभिन्न उद्योगों में Apprenticeship कर सकता है जो Ministry of Skill Development and Entrepreneurship द्वारा संचालित किया जा सकता है | इस दौरान प्रशिक्षु को stipend भी दिया जाता है | कोई प्रशिक्षु Apprenticeship सिर्फ 1 वर्ष का ही कर सकता है |
- शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए CITS हेतु प्रवेश विभिन्न NSTI में ले सकते है |
- पॉलिटेक्निक के द्वारा डिप्लोमा करने के लिए प्रशिक्षार्थी द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश Lateral Entry to Polytechnic Diploma Engineering Entrance Exam के द्वारा ले सकता है |
Frequently Asked Question (FAQ) | अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q : क्या 12th पास करके ITI कर सकते हैं ?
ANS : हाँ, परन्तु प्रवेश का आधार 10th ही होगा (कुछ ट्रेड्स हेतु 8th) |
Q : क्या BSC करने के उपरांत मे ITI कर सकता हूँ ?
ANS : हाँ, परन्तु प्रवेश का आधार10th ही होगा (कुछ ट्रेड्स हेतु 8th) |
Q : क्या art side से मैट्रिक करने के उपरांत फिटर व्यवसाय में प्रवेश ले सकते हैं ?
ANS : नहीं, फिटर व्यवसाय में प्रवेश हेतु 10th में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है |
Q : क्या BSC करके हम ITI पास पर आधारित Jobs के फॉर्म भर सकते हैं ?
ANS : नहीं, BSC पास ITI के समकक्ष नहीं होता है , ये दोनों पूरी तरह से अलग हैं |
Q : क्या ITI करने के बाद अप्रेंटिस कर सकते हैं ?
ANS : हाँ, सम्बंधित वयवसाय में अप्रेंटिस किया जा सकता है |
Q : क्या ITI करने के बाद अप्रेंटिस करना अनिवार्य है ?
ANS : नहीं, परन्तु अप्रेंटिस करने से फील्ड अनुभव हो जाता है जो जॉब में सहायता करता है तथा बहुत सारी सरकारी नौकरी आई टी आई के साथ साथ अप्रेंटिस भी मांगते हैं |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala