ITI News : Resuming Classes, Exam Dates and Admission (आईटीआई के दुबारा शुरू होने व प्रवेश सूचना)

DGT

ITI News : आईटीआई के दुबारा शुरू होने व प्रवेश सूचना

Schedule for resuming trainee for session 2019-20  and starting of session 2020-21 due to covid 19 ( ITI Admission Schedule )

अभी तक की सूचना के अनुसार लॉकडाउन 31 May 2020 को समाप्त होने की उम्मीद को देखते हुए DGT द्वारा Training को Trainees के लिए शुरू करने व अगला सत्र प्रारंभ करने का एक अनुमानित समय आज दिनांक 22 May 2020 को तैयार किया गया है |

समस्त बदलाव तभी लागू होंगे यदि लॉकडाउन दिनांक 31 May 2020 को समाप्त हो जाता है, यदि लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो DGT द्वारा नया Updated Schedule जारी किया जायेगा |

NCVT Exam Date ( पढ़ रहे प्रशिक्षार्थियों के लिए ):

DGT द्वारा AITT (NCVT Exam) परीक्षा 28 जुलाई 2020 से 14 अगस्त 2020 के मध्य कराने का अनुमानित समय दिया गया है |

सत्र 2020-21 का Calendar :

लॉकडाउन के बाद class प्रारंभ का दिनांक :     8th June 2020
सत्र 2019-20 समाप्ति  :     25th July 2020
प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा (NCVT) :     28 जुलाई से 14 अगस्त 2020
Govt. ITI New admission for session 2020-21 :  1st जुलाई से 30th जुलाई 2020
Pvt. ITI New admission for session 2020-21 :    1st जुलाई से 14th अगस्त 2020
सत्र 2020-21 का प्रारंभ व अंत :      1st सितम्बर 2020 से 10th जुलाई 2021

ANNOUNCEMENT POSTER
Gentle Reminder: ITI में प्रवेश हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी और आधार नंबर अनिवार्य

होगा |

STAY SAFE FROM COVID-19इसलिए जो भी आई टी आई में प्रवेश के इक्षुक है वह –
  1. अपना खुद का ईमेल आई डी बना लें और कभी आईडी व पासवर्ड भूले न इसलिए कहीं सुरक्षित जगह लिख लें |
  2. जिनका आधार अभी नहीं बना वो आधार बनवा लें |
  3. जहाँ तक संभव हो फ़ोन नंबर फॉर्म भरते समय अपना या अपने घर के किसी सदस्य का ही डालेंन क्युकि भविष्य में सभी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती है |


Note: उपर्युक्त सूचना पूर्व में साँझा किये गए सूचना का Update  है , इसलिए अब पूर्व सांझा की गई सूचना का कोई अवचित्य नही है |

ITI से संबंधित जानकारी (Admission, Exam, Quiz, Notes) से Update रहने के लिए ITI 

Training Blog को Follow Blogger करके follow करें |

या

हमारे Facebook Page Follow on Facebook पर click कर के Like करें |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *