ITI NCVT EXAM TIME TABLE : EXAM January 2022 | Electrician, Fitter

ITI NCVT EXAM TIME TABLE

ALL INDIA TRADE TEST (AITT) for CTS (ITI) – December 2021

TRADES – FITTER | ELECTRICIAN | MACHINIST | MMV | DMC | RAC | IT | EM | WELDER | COPA | FASHION | COSMETOLOGY

All India ITI NCVT Exam माह दिसम्बर 2021 में सम्पादित होना है | परीक्षा का समय सरणी यहाँ प्रदर्शित किया गया है | इस परीक्षा में NCVT पर आधारित व्यवसाय से आई टी आई  कर रहे प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हो सकेंगे |

ITI CBT Exam माह जनवरी 2022 में सम्पादित किया जायेगा | जिसका Time Table नीचे प्राप्त कर सकते हैं और अपना Admit Card Download कर सकते हैं |

उक्त परीक्षा में निम्न प्रशिक्षार्थी सम्मिलित होंगे –
  1. वर्ष 2019 में प्रवेशित द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों का – CBT, ED & Practical
  2. वर्ष 2020 में प्रवेशित प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों का – केवल ED & Practical
ITI NCVT EXAM TIME TABLE
ITI NCVT EXAM TIME TABLE


प्रयोगात्मक, ड्राइंग या थ्योरी सभी प्रकार की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए NCVT MIS PORTAL के द्वारा जारी किया हुआ प्रवेश पत्र आवश्यक होगा, इसके साथ -साथ राज्य की व्यवस्था के अनुसार अगर राज्य द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, तो वह भी आवश्यक होगा |

Theoretical Examination ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 20.12.2021 से प्रारंभ होंगे, जिसका समय सरणी संस्थान के द्वारा प्राप्त होगा |

अति महत्वपूर्ण : Employability Skills की परीक्षा अब Second Year में भी होंगे ( पूर्व में यह केवल प्रथम वर्ष में ही होता था |

CBT परीक्षा शुल्क :

CBT  परीक्षा हेतु शुल्क अलग से 376/- (Three hundred Seventy Six Rupees) संस्थान में जमा होंगे | इसके अलावा प्रयोगात्मक व इंजीनियरिंग ड्राइंग परीक्षा शुल्क (जो राज्य निर्धारित करेगा) भी संस्थान में जमा करना होगा |

2020 में प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों के 1st Year की ऑनलाइन परीक्षा (CBT) का दिनांक बाद में घोषित होंगे |

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि हेतु संस्थान में संपर्क करें | इस बार परीक्षा शुल्क संस्थान में ही जमा होंगे |

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :

04.12.2021 से 09.12.2021 तक (CBT हेतु प्रवेश पत्र अलग से जारी होंगे ) |

CBT Exam हेतु प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :

ITI CBT Exam हेतु Admit Card परीक्षा के 3 दिन पहले NCVT MIS के वेबसाइट www.ncvtmis.gov.in से Download किया जा सकता है | अलग – अलग राज्यों व ट्रेड्स के अनुसार CBT परीक्षा कई Shift में कराया जा रहा है | इसलिए अपने संस्थान से लगातार सम्पर्क में रहकर परीक्षा की तिथि ज्ञात करते रहें |

CBT परीक्षा का प्रथम फेज 20.12.2021 से 24.12.2021 तक सम्पादित हो चुका है | शेष 4 phase की परीक्षा  4 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक करायी जाएँगी |

ITI CBT Exam 2nd Phase – 04.01.2022 से 09.01.2022
ITI CBT Exam 3rd Phase – 12.01.2022 से 16.01.2022
ITI CBT Exam 4th Phase – 19.01.2022 से 23.01.2022
ITI CBT Exam 5th Phase – 27.01.2022 से 31.01.2022

CBT Exam Admit Card Download :

ITI CBT Exam हेतु Admit Card NCVT MIS के वेबसाइट www.ncvtmis.gov.in से Trainee Profile पर क्लिक करके Download कर सकते हैं |

ITI CBT EXAM Admit card Download Link – Click Here 👈

NCVT ANNUAL EXAM TIME TABLE DECEMBER 2021:

ITI NCVT EXAM TIME TABLE
NCVT ITI EXAM TIME TABLE : EXAM DECEMBER 2021


Timing of Theoretical Papers in CBT Mode

परीक्षा objective प्रकार के होंगे तथा सभी प्रश्न 2 नंबर के होंगे | जिस पेपर में 50 प्रश्न होंगे वह 2 घन्टे का होगा और जिस पेपर में 25  प्रश्न होंगे वह 1 घन्टे का होगा |
ITI NCVT EXAM TIME TABLE Pattern
Timing of Theoretical Papers in CBT Mode

एम्प्लोयाबिलिटी स्किल्स और वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस का पेपर एक साथ ही होगा |


Supplementary Exam Schedule

जो ट्रेनीस किन्ही कारणों से किसी विषय में फेल हो जायेंगे; उन्हें मायूस होने की जरुरत नही है क्युकी कुछ महीनो बाद मई व जून में Supplementary Exam (Back Paper) कराये जाने की उम्मीद है, जिससे उन्हें पूरे वर्ष इंतजार नही करना होगा | एक अनुमानित Back paper का Schedule निम्नवत है –
ITI Back Paper Schedule
ITI Back Paper Schedule

Disclaimer: This is for informational purpose to help trainees. The schedule for an examination may be change. Trainees should always refer to the latest schedule available from Institute to check authenticity (Consult Institute Instructor or Training Section).

Frequently Asked Question (FAQ) | अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q : NCVT कोर्स क्या है (What is NCVT Course)?
ANS : NCVT का Full Form – National Council of Vocational training है | इसके द्वारा एक या दो वर्ष के Professional Course कराये जाते हैं | NCVT के द्वारा CTS, CITS, ATS के सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते हैं |

Q : NCVT ITI का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं (How do I check my NCVT ITI results) ?
ANS : NCVT ITI का रिजल्ट NCVT MIS Website www.ncvtmis.gov.in पर जाकर Marksheet Verification पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं |

Q : NCVT MIS एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं (How can I download NCVT MIS admit card) ?
ANS : NCVT MIS Admit Card Download करने हेतु NCVT MIS के वेबसाइट www.ncvtmis.gov.in पर जाकर Trainee Profile पर क्लिक करें |

Read Also :

ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |


Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala


Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala

Subscribe YouTube Channel : YouTube Subscribe


ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे FitterMachinistRACWelderElectricianCOPA etc.) से सम्बंधित Study Material, ITI Old Question PaperITI Practical Paper व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability SkillsDrawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *