आई टी आई की परीक्षा व प्रवेश 2020
आज दिनांक 13.05.2020 को DGT द्वारा लॉकडाउन समाप्ति के बाद सभी आई टी आई व एन एस टी आई को चालू करने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया गया है | दिशानिर्देश के साथ -साथ आई टी आई की परीक्षा व अगले सत्र का कार्यकाल भी बताया गया है |
सभी दिशानिर्देश कोरोना के संकट को देखते हुए ऐसे बनाए गए है कि कोरोना से बचा जा सके साथ ही साथ प्रशिक्षण का कार्य भी चलता रहे | सभी एहतियाती उपायों को प्रतिष्ठानों पर सुनिश्चित किया जाना है ताकि प्रशिक्षु और कर्मचारी संस्थान में सुरक्षित महसूस करें।
परीक्षा का समय :
DGT द्वारा परीक्षा 16 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 के मध्य कराने का अनुमानित समय दिया गया है |
परीक्षा का परिणाम :
14 अगस्त 2020 तक |
सत्र 2020-21 का Calendar :
Admission Process : 1st August to 31st August 2020
Start of Class for 2nd Year : From 1st August 2020
Start of Class for 1st Year (Fresh Batch) : From 1st September 2020
Yearly Examination : 1st June- 15th June 2021
प्रवेश हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर अनिवार्य होगा |
-
इसलिए जो भी आई टी आई में प्रवेश के इक्षुक है वह –
-
अपना खुद का ईमेल आई डी बना लें और आईडी व पासवर्ड कभी भूले न इसलिए कहीं सुरक्षित जगह लिख लें |
-
जिनका आधार अभी नहीं बना वो आधारं बनवा लें |
-
जहाँ तक संभव हो फ़ोन नंबर फॉर्म भरते समय अपना या अपने घर के किसी सदस्य का ही डालें क्युकि भविष्य में सभी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएगी |
अगर आपको किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट कमेंट करें |