ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे उपहार

 

Quiz Competition, Collage Making and Poetry Writing By URISE

ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे उपहार

ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे उपहार
ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे उपहार


गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर यू-राइज द्वारा प्रश्नोत्तर परीक्षा (Quiz), कोलाज एवं कविता लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |

प्रतियोगिता हेतु निम्न कार्यक्रम रखे गए हैं :
  1. प्रश्नोत्तर परीक्षा

  2. कोलाज मेकिंग
  3. कविता लेखन
प्रतियोगिता हेतु विषय :
  1. गणतंत्र दिवस
  2. कविड-19
  3. करेंट अफेयर्स
प्रतियोगिता में वही छात्र प्रतिभाग ले सकते हैं जो अधिकृत रूप से URISE Website पर पंजीकृत हैं | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे |

प्रतियोगिता दिनांक 20 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 के मध्य होंगे |

प्रतियोगिता में भाग कैसे लें :

  1. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://urise.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने URISE login करें |
  2. Login करने के उपरांत Contest / प्रतियोगिता पर जाकर अपना विषय चुन कर प्रतिभाग कर सकते हैं |
  3. प्रतियोगिता के विजेताओ का नाम भी उक्त वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा |
पढाई के अलावा होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना अति आवश्यक होता है | किसी ने कहा है –

When I was a teenager, I began to settle into school because I’d discovered the extracurricular activities that interested me: music and theatre.
By Morgan Freeman
***

ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |

Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala

Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala

ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे FitterMachinistRACWelderElectricianCOPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability SkillsDrawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *