Quiz Competition, Collage Making and Poetry Writing By URISE
ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीत सकेंगे उपहार
प्रतियोगिता हेतु निम्न कार्यक्रम रखे गए हैं :
-
प्रश्नोत्तर परीक्षा
-
कोलाज मेकिंग
-
कविता लेखन
प्रतियोगिता हेतु विषय :
- गणतंत्र दिवस
- कविड-19
- करेंट अफेयर्स
प्रतियोगिता में वही छात्र प्रतिभाग ले सकते हैं जो अधिकृत रूप से URISE Website पर पंजीकृत हैं | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे |
प्रतियोगिता दिनांक 20 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 के मध्य होंगे |
प्रतियोगिता में भाग कैसे लें :
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://urise.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने URISE login करें |
- Login करने के उपरांत Contest / प्रतियोगिता पर जाकर अपना विषय चुन कर प्रतिभाग कर सकते हैं |
- प्रतियोगिता के विजेताओ का नाम भी उक्त वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा |
पढाई के अलावा होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना अति आवश्यक होता है | किसी ने कहा है –
When I was a teenager, I began to settle into school because I’d discovered the extracurricular activities that interested me: music and theatre.– By Morgan Freeman
***
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |