ITI Machinist के बारें में जाने – Description, Qualification, Jobs & Apprenticeship

ITI Machinist - Description, Qualification, Jobs & Apprenticeship
Fig: Milling Machine Drill

ITI Machinist – Description, Qualification, Jobs & Apprenticeship

NSQF Level : 5

व्यावसायिक क्षेत्र : Production and Manufacturing

ITI Machinist ट्रेड परिचय (Trade Introduction) :

Machinist ऐसा कारीगर होता है जो हाथ उपकरण और मशीन टूल्स का उपयोग करके धातु, प्लास्टिक, या लकड़ी से बने हिस्से को बनाता या संशोधित करने का कार्य करता है | Machinist द्वारा मुख्यत: Metals के ऊपर ही कार्य किया जाता है |
Machinist के द्वारा Metals के नए पार्ट्स जैसे Gears, Splines, Shafts आदि बिभिन्न प्रकार के मशीन जैसे Milling Machine, Lathe Machine, Grinders and Planers का उपयोग करके बनाया जाता है | इन मशीनों के साथ-साथ उसे हाथ के उपकरण के बारे में भी अच्छी जानकारी होती है | आज कल बड़ी industry में Automation Manufacturing में  प्रयोग होने वाला CNC मशीन भी Machinist द्वारा ही operate किया जाता है |
इस तरह से Machinist के पास विभिन्न प्रकार के Machine Tools और Machines के बारे में अच्छी जानकारी होती है | Machinist Skill के अच्छे जानकार की industry और precision tool workshop में बहुत demand होती है तथा अन्य की तुलना में pay भी अच्छी होती है |
उक्त कार्यों में कुशल कारीगर बनाने हेतु ITI में Machinist व्यवसाय संचालित किया जाता है |

Machinist Trade हेतु Qualification:

10th Class Passed with Science and Mathematics.

Machinist Job Role:

Machinist के द्वारा विभिन्न प्रकार के Power Driven Metal Cutting or Grinding Machines ऑपरेट किये जाते हैं | Drawing के द्वारा दिए गए माप को precision के साथ marking करके Machinist द्वारा machining का कार्य किया जाता है | Lathe, Shaper, Milling, Slotting, Drilling और Grinding Machines को ऑपरेट करना Machinist की Specialty होती है | कुशल Machinist को CNC Machines के बारे में भी अच्छी जानकारी होती है तथा CNC मशीनों की Programming कर के वह automatic कार्य करने में भी दक्ष होता है |
Machinist Skill Jobs – Machinist, Grinder, tool and die maker, pattern maker, mold maker, programmer, and Operator of various types of power driven metal cutting and grinding machine.
ITI Machinist - Description, Qualification, Jobs & Apprenticeship
Fig: Drill

मशीनिष्ट के रोजगार के अवसर ( Opportunities of Employment for Machinist)

Machinist के पास अपना व्यवसाय सुरु करने के अलावा विभिन्न Government  और Private कंपनी में कार्य करने के भरपूर अवसर होते हैं | ITI में Machinist Trade से अपनी पढाई पूर्ण करने के बाद वह निम्न प्रकार की औद्योगिक इकाइयों में कार्य कर सकता है |
  • Production & Manufacturing industries.
  • Tool and Die Making Company.
  • Precision Tool Workshop.
  • Automobile and allied industries.
  • Ship building and repair.
  • Infrastructure and defence organisations.
  • In public sector industries like BHEL, BEML, NTPC, etc and private industries in India & abroad.
  • Self employment

ITI मशीनिष्ट की योग्यता से प्रगति ( Progression from the qualification )

  • National Institute of Open Schooling (NIOS) के माध्यम से Machinist Trade से ITI करते हुए 10+2 की परीक्षा में भी सम्मिलित हो सकते है |
  • पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा में Lateral Entry के द्वारा सीधे Second Year में प्रवेश ले सकते है |
  • Industry में semi-skilled worker के रूप में सुरुवात करते हुए समय के साथ Supervisor बन सकते हैं |
  • National Apprenticeship certificate (NAC) प्रदान करने वाली विभिन्न industries से Apprenticeship कर सकते है जिसके पूर्ण होने के बाद वह skilled worker के रूप में कार्य कर सकते है |
  • सम्बंधित Trade में Crafts Instructor Training Scheme (CITS) (Formally known as CTI ) किया जा सकता है जिसके उपरांत वह ITI / Vocational Training Institute में अनुदेशक (Instructor) के रूप में कार्य कर सकते हैं |

Course Structure:

Machinist Trade से ITI हेतु प्रशिक्षार्थी को निम्न विषय को पढना पड़ता है |
  1. Trade Practical
  2. Trade Theory
  3. Workshop Calculation and Science
  4. Employability Skills
  5. Engineering Drawing

Read Also:

RPL द्वारा Certificate प्राप्त करना

Planned arrangement for the Recognition of Prior Learning (RPL)

  1. ऐसा छात्र जो 10th class pass हो तथा उसके पास कम से कम 3 वर्ष का experience हो, वह सम्बंधित experience के क्षेत्र से सम्बंधित ITI के Trade की परीक्षा में सीधे सम्मिलित हो सकता है | उसे RPL के माध्यम से अपना registration करना होगा तथा NCVT Theory and Practical के exam देना होगा | जिसे पास करने पर वह ITI के समतुल्य माना जायेगा |
  2. जिन छात्रों ने ’Machinist’ में SCVT परीक्षा उत्तीर्ण की है वह भी NCVT की परीक्षा में सीधे सम्मिलित हो सकता है जिसका पास होने के उपरांत उसे NCVT द्वारा certificate प्राप्त हो जायेगा ( Way to convert SCVT to NCVT ) |

    अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के अवसर (Jobs in Abroad)

    Machinist  से किये हुआ प्रशिक्षार्थी Gulf countries, European countries, Australia, New Zealand, Singapore आदि जगहों पर Machinist का कार्य कर सकते हैं |

    3%2BLOGO

    ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |


    Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala


    Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala

    Subscribe YouTube Channel : YouTube Subscribe


    ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे FitterMachinistRACWelderElectricianCOPA etc.) से सम्बंधित Study Material, ITI Old Question PaperITI Practical Paper व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability SkillsDrawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |

    1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *