SCVT State Council for Vocational Training, UP

SCVT State Council for Vocational Training, UP
SCVT State Council for Vocational Training, UP

SCVT State Council for Vocational Training, UP
SCVT State Council for Vocational Training, UP

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद , उत्तर प्रदेश

State Council for Vocational Training, UP

( व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग , उ०प्र० सरकार )

प्रगतिशील युग में व्यावसायिक शिक्षा का योगदान

अर्हकारी शैक्षिक योग्यता की मेरिट आधारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आठवी , हाई स्कूल उत्तीर्ण -छात्र छात्राओं को आई०टी०आई०पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर

1.    कुल संस्थान

            प्रदेश में कुल 307 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा 2931 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं |

2.    कुल सीट

            प्रवेश प्रक्रिया 2020 हेतु राजकीय संस्थानों में 120623 सीटों तथा निजी संस्थानों में 3117732 सीटें उपलब्ध हैं |

3.    पाठ्यक्रम

            प्रदेश में संचालित नवीनतम शिक्षा के राजकीय आई०टी०आई० में रोजगारपरक कुल 70 व्यवसाय तथा निजी आई०टी०आई० में कुल 51 वयवसाय जिनमें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |

4.    न्यूनतम अर्हता

            आई०टी०आई० पाठ्यक्रमों हेतु व्यवसायवार न्यूनतम अर्हता आठवीं तथा हाई स्कूल है |

5.    आयु सीमा

            अगस्त को अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए | अभ्यर्थी की अधिकतम आयु का कोई प्रतिबन्ध नही होगा | न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं होती |

6.    ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

            ऑनलाइन आवेदन हेतु डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है |

7.    महिलाओं को सुविधाएं

            प्रदेश में महिलाओं हेतु 12 विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं, तथा प्रदेश में स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 47 महिला शाखाएं है |

8.    आई०टी०आई० प्रशिक्षण हेतु अन्य सुविधाएं

  • प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 43 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं |
  • प्रदेश सरकार द्वारा स्पेशल कंपोनेंट सब प्लान (SCSP) योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती / जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु विशेष रूप से कुल 84 संस्थान संचालित किये जातें है | इन संस्थानों में स्वीकृत सीटों में 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रशिक्षनार्थियों हेतु तथा 15 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षार्थियों हेतु आरक्षित होती हैं |
  • संस्थानों में प्रवेश / चयन हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है |

9.    शासनादेश के अनुसार प्रदेश के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रत्येक व्यवसाय की समस्त प्रवेश सीटों के लिए आरक्षण का प्रतिशत निम्नवत है-

  • अनुसूचित जाति के लिए 21 प्रतिशत |
  • अनुसूचित जन जाति के लिए 02 प्रतिशत |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWSs) के लिए 10 प्रतिशत |

10.    कक्षा 8 एवं कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के उपरांत आई०टी०आई० प्रमाण पत्र धारकों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जारी शासन के पत्र सं० 1442/89-व्या.शि. एवं को.वि.वि.- 2016-9(263)/2013 टी.सी. दिनांक 11.04.2016 के क्रम में निम्नानुसार व्यवस्था प्रदान की गई है :-

            बिंदु 1 – ऐसे छात्र / छात्राएं जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 02 वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एन०सी०वी०टी०) द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यवसाय  प्रमाण पत्र (एन०टी०सी०) अथवा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एस०सी०वी०टी०) द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो , उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कक्षा 12 की परीक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में परिषद की इंटरमीडिएट कक्षा 12 के समकक्ष माना जाता है |

        बिंदु 2 – ऐसे छात्र / छात्राएं जिन्होंने कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 02 वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एन०सी०वी०टी०) द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र (एन०टी०सी०) अथवा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एस०सी०वी०टी०) द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो , उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल कक्षा 10 की परीक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में परिषद की हाई स्कूल कक्षा 10 के समकक्ष माना जाता है |

11.    पॉलिटेक्निक में द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के सम्बन्ध में :-

             शासनादेश के अनुसार आई०टी०आई० से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारक यदि उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु अर्ह पाए जाते हैं , तो उन्हें सम्बंधित डिप्लोमा के पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश मिलेगा |

12.    आई०टी०आई० प्रशिक्षण के लाभ :-

  • आई टी आई प्रशिक्षित युवक – युवितयों हेतु सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे Railway, Army, Navy, Air Force, PWD, सिचाई विभाग, व्यावसायिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर | 
  • अर्ध सरकारी / निगम / परिषद तथा BHEL, UPPPCL, Defence factory, HMT, HAL, SAIL, GAIL, ONGC, NTPC आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर |
  • आई टी आई प्रशिक्षित युवक-युवतियों को प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों जैसे Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai, Escorts, Reliance, Aditya Birla, Honda, Essar, L&T, ITC, Mahindra & Mahindra, Jindal, Wipro, Infosys, Videocon आदि में रोजगार के अवसर |
  • आई टी आई का प्रशिक्षण स्वरोजगार में सहायक |
  • आई टी आई प्रशिक्षित व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना अंतर्गत बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध |
  • एस०सी० / एस०टी० प्रशिक्षार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण |


राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद , उत्तर प्रदेश

दूरभाष : 0522-2334928 , 2332396, मो०नं० : 9658372929 फैक्स : 0522-2336115

website : www.scvtup.in, E-mail : help@admissionscvtup.in

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *