GOVT. JOB ITI हेतु AGNIVEERS अग्निवीर भर्ती अग्निपथ स्कीम

WWW.ITIPATHSHALA.COM

Scribbled Underline 2

अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा।

Burst
Scribbled Underline 2

ABOUT AGNIVEER अग्निवीर

भारतीय सशस्त्र बलों (Armed Forces) में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए आकर्षक भर्ती योजना | इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा।

Burst

ABOUT VACANCY

अग्निपथ योजना भारतीय सेना के 3 अंगों थल सेना, वायु सेना और नौ-सेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए है | यह सुरुवाती 4 वर्ष हेतु सेना में कार्य का मौका देगा |

Burst
Scribbled Underline 2
Scribbled Underline 2

मासिक वेतन MONTHLY SALARY

FIRST YEAR – सेवा के पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन  पर रखा जाएगा। इस साल उन्हें 9000 रुपए  EPF/PPF (भविष्य निधि) का भी लाभ मिलेगा | इस प्रकार पहले साल अग्निवीरों की वार्षिक आय  4.76 लाख रुपए होगी ।

Burst

मासिक वेतन MONTHLY SALARY

SECOND YEAR AGNIVEER SALARY–  सेवा के दुसरे  साल युवाओं को 33 हजार रुपए मासिक वेतन  प्राप्त होगा । इस साल भी  उन्हें 9000 रुपए  EPF/PPF (भविष्य निधि) का भी लाभ मिलेगा |

Burst
Scribbled Underline 2
Scribbled Underline 2

मासिक वेतन MONTHLY SALARY

THIRD YEAR AGNIVEER SALARY– तीसरे  साल युवाओं को 36 हजार रुपए मासिक वेतन  प्राप्त होगा । इस साल उन्हें 10,950 रुपए  EPF/PPF के तौर पर  मिलेगा |

Burst

मासिक वेतन MONTHLY SALARY

FORTH YEAR AGNIVEER SALARY–  चौथे साल तक मासिक वेतन  40 हजार रुपए हो जाएगा । अर्थात  EPF/PPF मिलाकर उनकी वार्षिक आय  6.92 लाख रुपए होगी ।

Burst
Scribbled Underline 2
Scribbled Underline 2

Salary and Benefits वेतन व सुविधाएँ

4 वर्ष के अपने सेवा काल के दौरान अग्निवीरों को मासिक वेतन के अलावा हार्डशिप अलाउंस, ट्रेवल अलाउंस, यूनिफार्म अलाउंस, कैंटीन की सुविधा व स्वास्थ्य  सुविधाएं भी मिलेंगी | इसके अतिरिक्त उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी व मेडिकल लीव अलग से मिलेगी |

Burst

शिक्षा आईने में देखो और कहो, " आप जैसा कोई दूसरा नहीं है और केवल इसी कारण से आप सुंदर हैं ".

–  मिरांडा हार्ट

Scribbled Underline 2

Salary and Benefit वेतन व सुविधाएँ

सेवा के 4 वर्ष पूरे होने पर “अग्निवीरों” को 11.71 लाख रुपए का  ‘सेवा निधि’  पैकेज का भुगतान किया जाएगा |

Burst

Salary and Benefit वेतन व सुविधाएँ

इसके अलावा उन्हें उन्हें 4 वर्ष  के लिये 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। 4 वर्ष के  बाद सेवा -निवृत  सैनिकों के पुनर्वास की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी । उन्हें सरकार के द्वारा एक कौशल प्रमाण पत्र  और ब्रिज कोर्स (Bridge Courses) प्रदान किये जाएंँगे।

Burst
Scribbled Underline 2
Scribbled Underline 2

Salary and Benefit वेतन व सुविधाएँ

4 वर्ष के बाद जिन जवानों को नियमित किया जाएगा उन्हें अन्य  जवानों से अलग दिखने के लिए वर्दी पर अलग प्रतीक चिन्ह ( बैज) लगाए जाएंगे |

Burst
Scribbled Underline 2

FILL ONLINE FORM

अग्निवीर हेतु आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करके कर सकते हैं |

Burst

ITI हेतु सुविधाएँ

सरकार द्वारा तकनीकी श्रेणी में आईटीआई पासआउट को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए एक विशेष प्रावधान किया गया है | जिस हेतु आई टी आई पास छात्रों को BONUS MARK दिया जायेगा |

Burst
Scribbled Underline 2

अग्निवीर योजना ITI हेतु  बोनस 

30 MARK - एक वर्षीय  आई टी आई कोर्स पासआउट हेतु | 40 MARK - दो वर्षीय  आई टी आई कोर्स  पासआउट हेतु |

Burst
Scribbled Underline 2

अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें -

WWW.ITIPATHSHALA.COM