DRDO Apprentice 2021
For 69 Vacancies
अंतिम तिथि : 29 January 2021
डीआरडीओ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का R&D विंग है, जो भारत को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियाँ विकसित करता है । अग्नि, पृथ्वी मिसाइल, हल्के लड़ाकू विमान, तेजस; मल्टी बैरल रॉकेट लांचर, पिनाका, वायु रक्षा प्रणाली, आकाश रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली की एक विस्तृत श्रृंखला आदि DRDO द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत को आत्मनिर्भर व सक्तिशाली बनाता है।
भारत देश के स्किल डेवलपमेंट को देखते हुए DRDO / IRDE देहरादून ने 1 वर्ष हेतु apprentice के लिए आवेदन मांगे हैं |
Instruments Research and Development Establishment (IRDE), is devoted to research, design, development and technology transfer in optical and electro-optical instrumentation primarily for the defence Services.
DRDO / IRDE Apprentice Recruitment 2021
यन्त्र अनुसंधान तथा विकास संस्थान, देहरादून उत्तराखंड में एक वर्ष की अवधि के लिए अपरेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये है :
DRDO / IRDE Apprentice Recruitment 2021 |
महत्वपूर्ण निर्देश :
- उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- किसी अन्य जगह से अपरेंटशिप नहीं होनी चाहिए |
- योग्यता 2018 या उसके बाद प्राप्त होनी चाहिए |
- आई टी आई NCVT से पास होना चाहिए |
Read Also
- What is ITI course ? Admissions and Eligibility
- ITI क्या है (About ITI) और इसमें प्रवेश कैसे लेते है |
- ITI Trade Fitter के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- ITI Trade Machinist के बारे में जाने ( Description, Qualification, admission and jobs) |
- CTI / CITS क्या है | कौन कर सकता है | कैसे कर सकते है | पूरी जानकारी |
Apply कैसे करें :
- ट्रेड अपरेंटिस को पहले www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर करना होगा |
- उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद, अभ्यर्थी को सम्बंधित दस्तावेज / प्रमाणपत्रों (दसवीं प्रमाणपत्र, योग्यता प्रमाण पत्र और अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि ) के साथ अपने विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन की स्कैन की हुई प्रतियाँ ईमेल के माध्यम से cao@irde.drdo.in पर एक pdf फाइल बना कर भेजनी है |
- ईमेल के Subject में “Application For Apprentices” लिखा होना चाहिए |
- अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ईमेल की समय समय पर जाँच करें |
- समस्त दस्तावेज ईमेल के पश्चात डाक द्वारा ” Director, IRDE, Raipur Dehradun – 248008 ” को भेजना है |
- Covid-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए, आभ्यार्थियों को आवश्यक योग्यता में अंकों के आधार पर स्क्रीन किया जा सकता है | यद्यपि, अभयार्थियों की स्क्रीनिंग लिखित परीक्षा / पारस्परिक विचार विमर्श के माध्यम से भी की जा सकती है |
अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/careers को देखे |
ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala
Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala
ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे Fitter, Machinist, RAC, Welder, Electrician, COPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability Skills, Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |